#Big News

Bihar News: Tejashwi Yadav Attacks Nda Government: Accused Of Looting Government Treasury: Rjd, Bjp, Jdu – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा

Spread the love


बिहार में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा किसत्ता में बैठे लोग समझ चुके हैं कि वह फिर से सरकार में नहीं आएंगे और इसलिए वह सरकारी खजाने को लूट रहे हैं। एनडीए सरकार में संगठित भ्रष्टाचार सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। जनता घूसखोरी और दलाली से त्रस्त हो चुकी है।

Trending Videos

महिला संवाद अभियान पर भी सवाल उठा दिया

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के महिला संवाद अभियान पर भी सवाल उठा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाईटेड बिहार सरकार के पैसों से चुनाव प्रचार कर रही है। तेजस्वी ने दावा किया कि महिला संवाद के नाम पर राज्य में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। 225 करोड़ रुपये में प्रचार के लिए 600 चुनावी रथ मंगवाए गए हैं। ठेकेदार के जरिए मंत्री को 30 फीसदी कमीशन दिया जा रहा है।

कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को ‘इंडिया महागठबंधन’ का नेतृत्व सौंपा

सरकार बाहरी लोगों को टेंडर दे रही है

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के खर्च के लिए कई टेंडर निकाले जा रहे हैं। यानी अब यह लोग चुनाव का खर्च भी जनता से ही निकाल रहे हैं। यहां के बिहार के ठेकेदारों को कोई टेंडर नहीं दिया जा रहा है। ग्लोबल टेंडर के जरिए इनसे पैसा वसूला जा रहा है। सरकार बाहरी लोगों को टेंडर दे रही है। वह ऐसा जल्दबाजी में कमीशन पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। यह अत्यंत ही गंभीर मुद्दा है। 

 



Source link

Bihar News: Tejashwi Yadav Attacks Nda Government: Accused Of Looting Government Treasury: Rjd, Bjp, Jdu – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा

“Honour To Speak With PM Modi, Will

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6bet4