#Big News

Building Collapses In Delhi’s Mustafabad; Several Feared Trapped – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। बचाव का काम जारी है।

Trending Videos

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। हमे शाम को 7 बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के चलते एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे। 

कई लोगों के दबे होने का अंदेशा

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है। हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना भी मिली। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मिलकर काम कर रही है। 

10 लोगों को बचाया गया

एक स्थानीय व्यक्ति की घर लगे सीसीटीवी कैमरे में गिरती इमारत की घटना दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया 

एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने ने बताया कि यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं…अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे। 





Source link

Building Collapses In Delhi’s Mustafabad; Several Feared Trapped – Amar Ujala Hindi News Live

5 Dead After Roof Collapses In UP’s

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

row double cassino