#National

UP: शामली के सरकारी अस्पताल में सर्जन की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, ऑपरेशन के लिए मांगे 10 हजार रुपये – shamli surgeon caught taking bribe operation video viral uttar pradesh lclar

Spread the love


उत्तर प्रदेश में सरकार मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शामली जिले के कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सर्जन डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है. 

मोहल्ला आलकला निवासी मोहम्मद शादाब ने बताया कि उसकी भाभी आलिया को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन इसके बाद सर्जन मनीष राठी ने ऑपरेशन के बदले 10 हजार रुपये की मांग की.

डॉक्टर ने ऑपरेशन के बदले 10 हजार रुपये मांगे

गरीब परिवार के पास पूरे पैसे नहीं थे, इसलिए शादाब ने साहूकार से 5 हजार रुपये लेकर डॉक्टर को दिए. यही नहीं, डॉक्टर ने अन्य दो कर्मचारियों को 1500 और 2000 रुपये भी दिलवाए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सर्जन 500-500 के नोट गिनते हुए साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो की लंबाई 1 मिनट 37 सेकंड की है.

रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया का वायरल 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि वे छुट्टी पर हैं, लेकिन मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी सरकारी अस्पतालों में रिश्वत लेने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई है. सरकारी सेवा में रहते हुए भी डॉक्टर और कर्मचारी खुलेआम मरीजों से पैसे वसूल रहे हैं, जिससे सरकार की छवि को ठेस पहुंच रही है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

betanox vip