सांप के 10 बार डसने से युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बहसुमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अमित कश्यप की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। रविवार की सुबह बिस्तर पर मृत हालत में मिला था युवक। उसके शरीर के नीचे जहरीला सांप दबा था। शरीर पर सांप के डसने के निशान थे।
मेरठ के बहसूमा के मजदूर अमित उर्फ मिक्की की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम के बाद उलझ गई थी। इस मामले में ग्रामीणों ने कहा था कि जिस सांप ने अमित को डसा है वह उसके नीचे दबा हुआ था। उसके शरीर पर सांप के डसने के कई निशान मिले। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ।
विसरा सुरक्षित रखा गया। अस्पताल के मीमो के आधार पर पुलिस ने जीडी (थाने का रोजनामचा) में इत्तेफाकिया मौत दर्ज की है। अकबरपुर सादात गांव निवासी 25 वर्षीय अमित मजदूरी करता था।
परिवार में पत्नी रविता, बेटा अनिकेत और पुत्री अनु व गौरी हैं। रविवार रात 10 बजे अमित घर आकर सो गया था। परिजनों के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे अमित को जगाने गए तो उसके नीचे सांप दबा दिखाई दिया। सांप को देखकर परिजनों की चीख निकल गई। उनके मुताबिक अमित के शरीर पर सांप के डसने के कई निशान थे। परिजनों ने उसे पहले गांव रहावती में दिखाया।
इसके बाद बुलंदशहर जिले के गुलावठी में चिकित्सक के पास लेकर गए। चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमित के नीचे दबे मिले सांप को सपेरे से पकड़वाकर डिब्बे में बंद कर दिया था। बाद में उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। टीम ने इसे हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: UP: 25 साल के इस युवक को सांप ने एक-दो बार नहीं पूरे 10 बार डसा… सुबह कमरे का मंजर देख ठिठक गए परिजन
परिजन नहीं ग्रामीण बोले, सांप के डसने से नहीं हुई मौत
थाना प्रभारी इंदु वर्मा पोस्टमार्टम के बाद अमित के परिजनों से मिलीं। परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि सांप के डसने से मौत नहीं हुई है, ऐसे में उन्हें भी हत्या का अंदेशा हुआ। परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। किसी पर कोई शक नहीं है।
ये है रसेल वाइपर
जो सांप मिला वह रसेल वाइपर है जिसे दबौया सांप भी कहा जाता है। यह भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है। मटमैले और भूरे रंग के चेक्स डिजाइन और त्रिकोणीय आकार का फन होता है। इसमें होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है।
काटने वाली जगह पर तेज दर्द और सूजन, मसूड़ों, पेशाब और थूक में खून आता है। रक्तचाप गिर जाता है, दिल की धड़कन कम हो जाती है और शरीर पर छाले पड़ जाते हैं। इसके काटने से इंसान पैरालाइज हो जाता है और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से मौत हो सकती है।
डसने के बाद भी सांप वहीं बैठा रहा
इस मामले में सबसे हैरत की बात ये है कि अमित को डसने के बाद भी सांप वहीं बैठा रहा। आमतौर पर ऐसा नहीं होता। डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि सांप किसी को डसने के बाद हट जाता है।
वन विभाग की टीम को डिब्बे में बंद रसेल वाइपर सौंपा गया। लेकिन सवाल यह है कि सांप अमित के नीचे दबा कैसे। वह कैसे भाग पाता। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमित कुछ दिन पहले पत्नी रविता के साथ ससुराल गया था। ससुराल से परिवार 12 तारीख की शाम को लौटा था।
सांप के डसने के अलावा चोट के निशान भी मिले
सांप के काटने के अलावा अमित के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था इस वजह से विसरा सुरक्षित रखा गया । अस्पताल के मीमो के आधार पर जीडी में इत्तेफाकिया में युवक की मौत दर्ज की गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
– राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात