Dc Vs Rr Ipl Live Score: Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:53 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: अक्षर पटेल आउट
राजस्थान ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की। अक्षर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 14 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए।
08:38 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: पोरेल अर्धशतक से चूके
हसरंगा ने अभिषेक पोरेल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका दिया। पोरेल अर्धशतक बनाने के करीब थे, लेकिन एक रन से इससे चूक गए। पोरेल 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने 14 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
08:30 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: दिल्ली को लगा तीसरा झटका
जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया है। राहुल और अभिषेक पोरेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। राहुल संयमित होकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल ने 32 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। दिल्ली ने 13 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 98 रन बनाए हैं।
08:25 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: राहुल-पोरेल की साझेदारी
केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दिल्ली ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 92 रन बना लिए हैं।
08:15 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: दिल्ली का स्कोर 65 के पार
शुरुआती झटकों के बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को संभाला। दिल्ली ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं।
07:59 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: पावरप्ले समाप्त
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ पावरप्ले समाप्त होने तक 40 रन का आंकड़ा पार लिया है। राजस्थान ने दिल्ली को दो झटके दिए। दिल्ली ने छह ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 46 रन बना लिए हैं।
07:47 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: करुण नायर पवेलियन लौटे
अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली को दो झटके लगे हैं। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। दिल्ली ने इस तरह 34 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
07:42 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका
जोफ्रा आर्चर ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया। मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और 15 गेंदों पर 34 रन जोड़ लिए थे। आर्चर की गेंद पर मैकगर्क ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन 30 यार्ड सर्कल पर खड़े यशस्वी ने उनका कैच पकड़ा। मैकगर्क छह गेंदों पर दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने तीन ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 34 रन बना लिए हैं।
07:33 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल उतरे हैं।
07:08 PM, 16-Apr-2025
DC vs RR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयरः शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयरः मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।