New24Plus > Blog > Big News > Amar Ujala Samwad: The Stage Of Amar Ujala Samwad Will Be Set From 17th, Cm Yogi, Akhilesh And These Big Faces – Amar Ujala Hindi News Live
Amar Ujala Samwad: The Stage Of Amar Ujala Samwad Will Be Set From 17th, Cm Yogi, Akhilesh And These Big Faces – Amar Ujala Hindi News Live
news24plus / 3 days
April 16, 2025
0
1 min read
Spread the love
17 अप्रैल से गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में अमर उजाला संवाद का मंच सजने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों से लेकर फिल्मों, खेलकूद, राष्ट्रीय सुरक्षा, समाजसेवा, कला-संस्कृति समेत कई विषयों पर परिचर्चाएं होंगी। प्रदेश के विकास सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला संवाद का यह मंच हर साल सजता है, जिसे शहरवासियों का भरपूर प्यार मिलता है। इस वर्ष कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार, बॉक्सर, क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता भी संवाद का हिस्सा बनेंगे। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, बॉक्सर विजेंदर सिंह व निखत जरीन खेल-खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा करेंगे। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज धर्म और अध्यात्म को लेकर लोगों की उलझनें दूर करेंगे।
शौर्य व पराक्रम से होंगे रूबरू
पहले दिन कीर्ति चक्र विजेता बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे शौर्य व पराक्रम की कहानियां साझा करेंगे। वहीं, दूसरे दिन पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना की तैयारियों, सैन्य अधिकारियों व जवानों के जज्बे पर विचार साझा करेंगे।