‘अमित शाह पर कंट्रोल करो मोदी जी, वे साजिशें रच रहे…’, बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी ने केंद्र को घेरा – Mamata Banerjee to Imam Sammelan Modi ji Should Control Amit Shah Murshidabad Violence ntc

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में इमामों के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित थी.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देती हूं कि उन्होंने वक्फ कानून इतनी जल्दबाजी में क्यों पारित किया? क्या उन्हें बांग्लादेश की स्थिति नहीं पता है? क्या आपने बंगाल में दंगे कराने के लिए लोगों को बाहर से बुलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया? बीएसएफ ने क्यों हिंसा नहीं रोकी?
बनर्जी ने कहा कि मैं मोदी जी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अमित शाह को कंट्रोल करें. अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.