#National

‘पंजाब में 50 ग्रेनेड…’ बोल फंस गए प्रताप बाजवा, CM भगवंत मान ने पूछा- जानकारी का सोर्स बताएं, नहीं तो होगा एक्शन – CM Bhagwant Mann retaliated on Pratap Bajwa statement said tell source of information ntc

Spread the love


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान पर पलटवार किया है. सीएम ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपनी इस जानकारी का सोर्स बताना होगा, अगर वह झूठ बोल रहे थे तो उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. वहीं, पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर पूछताछ के लिए भी पहुंची है. इसके इतर बाजवा ने सीएम के सवालों पर बोलते हुए कहा कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा. 

सीएम भगवंत मान सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगर बाजवा के पास ये जानकारी थी तो पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं जो वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन करके बता रहे है कि हमने कितने बम भेजे हैं?

CM ने कहा कि ये इनफार्मेशन न तो इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्र सरकार के पास है, लेकिन पंजाब के नेता प्रतिपक्ष के पास ये जानकारी आई थी तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वह पंजाब पुलिस को बताते. 

तो होगी सख्त कार्रवाई: CM मान

भगवंत मान ने सवाल करते हुए कहा, क्या वह इस बात का इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मारे जाएं, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे?. और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बातें बोलकर दहशत फैलाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम ने आगे कहा कि प्रताप बाजवा को साफ-साफ ये बताना पड़ेगा, उनके पास ये इनफार्मेशन कहां से आई, उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं. जो उन्हें सीधे ऐसी जानकारी दे रहे हैं 

बाजवा के घर पहुंची काउंटर इंटेलिजेंस की टीम

इसके अलावा रविवार को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंची. रवजोत गरेवाल के नेतृत्व वाली काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दावा किया कि बाजवा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पंजाब में 50 हैंड ग्रेनेड हैं और 32 अभी-भी सक्रिय हैं.

इस इनपुट के स्रोत के बारे में जानने के लिए पंजाब पुलिस ने बाजवा से पूछताछ की. AIG काउंटर इंटेलिजेंस ने कहा कि बाजवा ने किसी स्रोत का खुलासा नहीं किया है.

‘मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा’

कांग्रेस नेता बाजवा ने सीएम के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मैंने पुलिस अधिकारियों को पूरा सहयोग किया है, लेकिन मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा.

उन्होंने कहा कि आपको पंजाब में ग्रेनेड की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी और मैं अपने बयान पर कायम हूं. हर कोई कह रहा है कि पंजाब में ग्रेनेड हमले हो रहे हैं और सीएम मान सरकार को जाग जाना चाहिए.

क्या बोले थे बाजवा

बताते चले कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सीमा पार से पंजाब में कम से कम 50 हैंड ग्रेनेड आए हैं, जिनमें से 18 का इस्तेमाल हो चुका है और बचे हुए 32 हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आने वाले वक्त में किया जा सकता है.

दरअसल, 8 अप्रैल की दरमियानी रात करीब एक बजे बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया था. हालांकि, इस हमले में किसी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. हमले के बाद बीजेपी ने पंजाब सरकार पर कानून-व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.  



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

giro recente blaze