Pcb Chairman Mohsin Naqvi Announced That Their Women’s Team Will Not Travel To India For The Icc Odi World Cup – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6803bcd36632fe0cfb0e523b”,”slug”:”pcb-chairman-mohsin-naqvi-announced-that-their-women-s-team-will-not-travel-to-india-for-the-icc-odi-world-cup-2025-04-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Women’s World Cup: महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी पाकिस्तानी टीम, पीसीबी ने किया एलान”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
मोहसिन नकवी
– फोटो : @MohsinnaqviC42
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एलान किया कि उनकी टीम भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेलेगी क्योंकि इस साल हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था जिसके बाद टीम ने फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेले थे।