mumbai man suicide – पत्नी की बेवफाई के चलते युवक ने दी जान… आत्महत्या से पहले बनाए Video में बयां किया दर्द – Rampur youth committed suicide in Mumbai due to the grief of his wife Lcly

महाराष्ट्र के मुंबई की तेज़ रफ्तार भागदौड़ में रोज़ी-रोटी कमाने पहुंचे रामपुर के युवक के नसीब में मायानगरी की चमकदमक नहीं बल्कि अंधेरा था. जिस घरवाली के लिए उसने गांव छोड़ा, वही उससे बेवफाई कर दूसरों के साथ चली गयी. पत्नी की बेवफाई से युवक इतना निराश हुआ कि फांसी के फंदे पर झूल गया. आत्महत्या करने से पूर्व आरिफ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था, जिसमें उसने पत्नी और दो युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.
जानकारी के अनुसार रामपुर की टांडा तहसील के गांव दड़ियाल का रहने वाला आरिफ मुंबई के मलाड में फर्नीचर का काम करता था. वह शादी करके अपनी पत्नी को भी मुंबई ले गया और उसके साथ खुशी-खुशी रहने लगा लेकिन माया नगरी की चमक दमक ने उसकी जिंदगी में अंधेरा भर दिया. क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर दो युवकों के साथ चली गयी. खबर यह भी है कि वह आरिफ को धमकाती भी थी.
यह भी पढ़ें: बरेली में मेरठ जैसा हत्याकांड… पति को चाय में मिलाकर पिला दी चूहे मार दवा, सुसाइड दिखाने के लिए फंदे से लटकाया शव
इसी बीच मंगलवार यानि कि 15 अप्रैल को मुंबई के मलाड के एक सुनसान जगह पर युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी. मृतक के भाई अनस ने बताया कि हम दड़ियाल के रहने वाले हैं. हम बहुत गरीब परिवार से हैं. हमारे पास सिर्फ एक ही कमरा है. हमारे भाई बाहर 5 साल से काम कर रहे थे. 1 साल में ईद पर घर आते थे. लेकिन इस साल वह नहीं आए. उनकी बीवी 6 दिन से फरार थी.
जब मेरे भाई को पता चला तो उन्होंने आत्महत्या कर ली. मेरे भाई की पत्नी यानि कि मेरी भाभी मेरे भाई को परेशान करती थी. उनसे पैसे मांगती थी. साथ ही उन्हें अपने प्रेमी के जरिए धमकाती भी थी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी. लेकिन पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. लगातार प्रताड़ित किए जाने से वह अवसाद में चले गए थे. ऐसे में उन्होंने आत्महत्या कर ली.
हम लोगों ने भाई की पत्नी की शिकायत उसके माता-पिता से भी की थी. लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और कहा कि ये हमारा काम नहीं है. आप लोग समझाइए.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)