lucknow beautician murder – लखनऊ में ब्यूटीशियन से चलती कार में दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या – Lucknow Beautician killed in attempt to rape stabbed with knife lcly

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ब्यूटीशियन से चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. वहीं जब उसने विरोध किया तो चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि रात्रि 1 बजे ब्यूटीशियन काकोरी क्षेत्र में मेहंदी लगाने के लिए निकली थी. काकोरी के रामदासपुर गांव निवासी सुधांशु ने फोन कर उसे मेहंदी लगाने के लिए बुलवाया था.
जिसके बाद रात में लाल कलर की कार से अजय , विकास और आदर्श उसे लेने पहुंचे. मेहंदी लगाने ब्यूटीशियन के साथ उसकी बहन भी गई थी. मेहंदी लगाकर जब दोनों कार से वापस आ रहीं थीं. इस दौरान दोनों से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं, जब दोनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने ब्यूटीशियन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और बहन को भी मारा-पीटा.
यह भी पढ़ें: पत्नी की बेवफाई के चलते युवक ने दी जान… आत्महत्या से पहले बनाए Video में बयां किया दर्द
आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए गाड़ी को एक मकान से लड़ा दिया. जिससे गाड़ी पलट गई और ब्यूटीशियन की बहन उसी में दब गई. हालांकि चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे. साथ ही आरोपी जाते-जाते महिला की बहन को धमकी भी दी और कहा कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.
फिलहाल महिला के पति मौनी लाल की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने मुकदमा कर लिया है. साथ ही ब्यूटीशियन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है. जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.