Amethi – UP: बारात लेकर निकला था दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के समाने कूद कर की खुदकुशी – up groom wedding procession committed suicide jumped infront of train ntc

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. इसके बाद काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा. वहीं, कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी.
क्या है पूरा मामला?
मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित के सूची चौराहे से रवि कुमार पुत्र राम किशोर यादव (30) की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी. वहीं, जब बारात बीती शाम गौरीगंज कस्बे के सैठा चौराहे के पास पहुंची ही थी, कि दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया और काफी देर तक परिजन उसे फोन करते रहे लेकिन दूल्हा उन्हें अलग-अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा.
वहीं, कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अमेठी: कॉलेज बिल्डिंग के छठे फ्लोर से गिरा एमबीए का छात्र, संदिग्ध हालातों में मौत
इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल मीणा ने बताया की लोको पायलट ने घटना कि जानकारी दी, जिसके बाद पॉइंटमेन चंदन कुमार द्वारा गौरीगंज रेलवे स्टेशन को बताया गई. गौरीगंज कोतवाली को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.