प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल, बाइक से ठिकाने लगाई लाश

हरियाणा की भिवानी पुलिस को एक CCTV फुटेज मिली है. उसे जितने भी एंगल से आप देखें तो आप किसी को पहचान नहीं पाएंगे. फुटेज में दिखता है कि एक बाइक पर तीन लोग कहीं जा रहे है. इसमें कुछ भी अटपटा नहीं है. सिवाए यातायात नियमों के उल्लंघन के. तो बाइक पर कुल तीन लोग बैठे हैं. एक नौजावन बाइक चला रहा है, बीच में चादर ओढ़े एक शख्स बैठा है और उस शख्स के पीछे एक महिला.
Source link