Rcb Vs Pbks Ipl Live Score: Royal Challengers Bangalore Vs Punjab Kings Today Match Scorecard Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

11:03 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी की पारी समाप्त
टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, लेकिन अंत में डेविड ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जिससे आरसीबी 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन बनाने में सफल रहा। बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ और प्रत्येक पारी 14-14 ओवर कराने का फैसला हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसकी आधी टीम 33 रन पर पवेलियन लौट गई।
10:51 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी की पारी लड़खड़ाई
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई है और उसने 12 ओवर की समाप्ति तक 63 रन पर नौ विकेट गंवा दिए हैं। हरप्रीत बरार ने पहले भुवनेश्वर कुमार को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर यश दयाल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। बरार के पास हैट्रिक पूरा करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
10:50 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी को आठवां झटका
हरप्रीत बरार ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आरसीबी को आठवां झटका दिया। भुवनेश्वर आठ रन बनाकर आउट हुए।
10:35 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: भंडागे आउट हुए
मार्को यानसेन ने आईपीएल का अपना पहला मुकाबला खेल रहे मनोज भंडागे को आउट कर आरसीबी को सातवां झटका दिया। भंडागे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे, लेकिन प्रभावित नहीं कर सके।
10:29 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी को छठा झटका
युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को आउट कर पंजाब को छठी सफलता दिलाई है। पाटीदार 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।
10:23 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौटी
आरसीबी की आधी टीम 33 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। मार्को यानसेन ने क्रुणाल पांड्या को आउट कर आरसीबी को पांचवां झटका दिया।
10:20 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी को लगा चौथा झटका
आरसीबी को जितेश शर्मा के रूप में चौथा झटका लगा है। जितेश दो रन बनाकर आउट हुए। जितेश को चहल ने आउट किया।
10:16 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी को तीसरा झटका
जेवियर बार्टलेट ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। लिविंगस्टोन छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
10:01 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: कोहली पवेलियन लौटे
आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अर्शदीप सिंह ने आरसीबी को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने पहले फिल सॉल्ट को अपना शिकार बनाया था।
09:51 PM, 18-Apr-2025
RCB vs PBKS Live: आरसीबी को लगा पहला झटका
अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। सॉल्ट चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी और पंजाब के बीच बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ। यह मैच 14-14 ओवर का हो रहा है।