Lady Don Zikra Hand In Seelampur Murder Case Brother And Sister Run Gang Together – Amar Ujala Hindi News Live


दिल्ली के न्यू सीलमपुर जे ब्लॉक में गुरुवार रात कुणाल नाम के युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी और फांसी की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने दूसरे समुदाय पर लगातार हत्या करने का आरोप लगाते हुए अपने घरों पर हिंदू पलायन कर रहे हैं और मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाया और सरकार से इस मामले में मदद करने की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने इन मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

2 of 9
मृतक कुणाल
– फोटो : अमर उजाला
परिवार का पालन पोषण करता था कुणाल
कुणाल अपने परिवार के साथ जे ब्लॉक न्यू सीलमपुर इलाके में रहता था। परिवार में उसके पिता राजवीर, मां प्रवीण, तीन भाई गोलू, लक्की, विराट और बहन वंदना है। कुणाल के पिता पेशे से ऑटो चालक हैं, जबकि कुणाल गांधी नगर स्थित एक दुकान में काम करता था। पिता के बीमार होने की वजह से कुणाल ही परिवार का पालन पोषण कर रहा था। गोलू बसों में सवारी बिठाने के लिए आवाज लगाने का काम करता है।

3 of 9
लेडी डॉन जिकरा
– फोटो : अमर उजाला
भाई-बहन ने मिलकर की कुणाल की हत्या
कुणाल की मां प्रवीण ने बताया कि कुणाल शाम को दूध लेने के लिए गया था। 10-15 मिनट बाद ही लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी है। उसने आरोप लगाया कि जिकरा नाम की युवती ने अपने भाई साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। मां ने आरोप लगाया कि जिकरा का उसके पड़ोसी युवक लाला से विवाद था। लाला अपने घर से गायब है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे को सिर्फ गिहारा समाज से होने की वजह से मार दिया गया। उधर पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करने के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही परिवार ने जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

4 of 9
शोक में डूबी मां को सांत्वना देते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
मेरा बेटा बेकसूर था- मां
कुणाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा बेकसूर था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कुछ दिन पहले उसकी दादी को लकवा मार दिया था। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। वह अस्पताल से दादी को लाने के बाद चाय और समोसा खिलाने के लिए कहा। फिर वह चाय के लिए दूध लाने बाजार चला गया। हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उनका बेटा खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा। हमलावरों ने पीछा कर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना मिलते ही उनलोगों ने तुरंत बेटे को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों के बारे में उसकी मां ने बताया कि आरोपियों ने किसी और की रंजिश मेरे बेटे पर निकाली। उसका इससे कोई लेना-देना नहीं था। उसकी बेवजह हत्या की गई है। पिता राजवीर ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने अपने आंखों के सामने चार पांच लोगों को अपने बेटे पर चाकू से हमला करते देखा है।

5 of 9
इलाके में घरों के बाहर लगे पोस्टर।
– फोटो : अमर उजाला
लोगों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर, हिंदू पलायन कर रहे हैं, घर बिकाऊ है
कुणाल की हत्या से नाराज लोग गुरुवार देर रात से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन शुक्रवार शाम तक चला। लोगों ने शुक्रवार सुबह इलाके के सभी घरों पर हाथ से लिखा हुआ पोस्टर लगाना शुरू कर दिया। जिसमें हिंदू के पलायन करने और घर बिकाऊ होने की बात लिखी हुई थी। लोग पोस्टर पर दिल्ली में योगी मॉडल लागू करने वाले पोस्टर अपने हाथों में लिए हुए थे। साथ ही जस्टिस फॉर कुणाल का पोस्टर लिए हुए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन उनके समाज के बच्चों की हत्या की जा रही है। उनके मुताबिक अब तक सात लोगों की हत्या की जा चुकी है। लोग जीटी रोड को जाम करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। उसके बाद सभी जे ब्लॉक में ही जमा होकर नारेबाजी शुरू कर दी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।