#Big News

Sonakshi Sinha Gives Reply To Trollers On Trolling Her For Marriage With Zaheer Iqbal – Amar Ujala Hindi News Live – Sonakshi Sinha:जहीर इकबाल के साथ शादी को लेकर सोनाक्षी का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं

Spread the love


अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को उनकी शादी को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता रहता है। अभिनेत्री इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती। इस बार अभिनेत्री ने तलाक और शादी के लिए ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos

अभिनेत्री का ट्रोलर्स को करारा जवाब

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रोलर ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बारे में टिप्पणी की है। इसमें ट्रोलर द्वारा लिखा गया कि उनका तलाक उनके बहुत करीब है। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे, फिर हम.. वादा है।’ सोनाक्षी के इस बेबाक अंदाज में किया गया कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह खबर भी पढ़ें: 2025 में बवाल काटने आ रही हैं साउथ की ये फिल्में, जिसका एक्शन होगा दमदार, कहानी होगी सबसे अलग

सोनाक्षी के पिता ने भी किया था बचाव

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी के बाद उनके रिश्ते को लेकर ट्रोलर्स द्वारा बहुत ट्रोल किया गया था। इसके बचाव में अभिनेत्री के पिता शत्रुघ्न सिन्हा आए थे और कहा था कि उनकी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का काम है कहना, वो तो कहेंगे ही। इसके अलावा अभिनेत्री के पिता ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि शादी एक निजी फैसला है, इसमें किसी को भी कुछ कहने का अधिकार नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: Chhorii 3: अमर उजाला के मंच पर ‘छोरी 3’ का एलान, निर्देशक ने कहा- ‘अगला भाग जरूर बनेगा’

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट

अगर सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में देखा गया था। वहीं उसी साल अभिनेत्री ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में भी नजर आईं थीं। इस समय अभिनेत्री अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 





Source link

Sonakshi Sinha Gives Reply To Trollers On Trolling Her For Marriage With Zaheer Iqbal – Amar Ujala Hindi News Live – Sonakshi Sinha:जहीर इकबाल के साथ शादी को लेकर सोनाक्षी का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं

UP horror! Deaf and mute minor Dalit

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

caça b2