Ipl 2025 Dc Vs Rr Result: Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals Key Highlights Analysis Result – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”67fff9275e07c0967200729e”,”slug”:”ipl-2025-dc-vs-rr-result-delhi-capitals-vs-rajasthan-royals-key-highlights-analysis-result-2025-04-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”DC vs RR: 2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
दिल्ली कैपिटल्स
– फोटो : PTI
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। 2022 के बाद यह पहली बार है जब आईपीएल में किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। उसके छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक हो गए हैं।