#National

Ghazipur Police Declared Afsha Ansari a Fugitive – मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा भगोड़ा घोषित, गाजीपुर पुलिस ने सिर पर रखा ₹50 हजार का इनाम – Mukhtar Ansari wife Afsha declared fugitive Ghazipur police put a reward of 50 thousand Rs on her ntc

Spread the love


गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम टॉप पर है. अफशा अंसारी बीते कई सालों से फरार हैं. गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है. दोनों जिलों की पुलिस ने अफशा के सिर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले इन बदमाशों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है.

इस अभियान के तहत जिले की पुलिस हर इनामी अपराधी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने SWAT और सर्विलांस टीमों को विशेष मूवमेंट में लगाया है, जो दिन-रात इन बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. इसके साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और आम लोगों से भी सहयोग मांगा गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इन अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम की राशि उन्हें दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टरों का वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर लगे आरोप

गाजीपुर पुलिस ने जिन इनामी अपराधियों की सूची जारी की है उनमें सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, विरेन्द्र दूबे, विशाल पासी, बिट्टू किन्नर, गोपाल, अंकुर यादव, विनोद यादव, रामचन्द्र कुमार, अशोक यादव, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, मोहम्मद सद्दाम, गौस मोइनुद्दीन अंसारी, राजा कुमार राय, नेऊर, लखींदर, पप्पू, छोटू गोंड, अशोक कुमार, शम्मी, आजाद कुरैशी के सिर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है, जबकि अफशा अंसारी, अंकित राय, प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड के सिर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है.

इस अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद कर रहे हैं. बता दें कि अफशा अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी सामने नहीं आई थीं. माफिया डॉन और मऊ सीट से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था. उन्हें इलाज के लिए बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया. अफशा और मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल मऊ सीट से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: बांदा जेल में एक साल बाद खुलेगी मुख्तार अंसारी की बैरक, कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंपा जाएगा सामान

अब पुलिस ने अफशा को गाजीपुर का शीर्ष इनामी अपराधी और भगोड़ा घोषित किया है और आम जनता से उन्हें पकड़वाने के लिए सहयोग की अपील की है. गाजीपुर सिटी एसपी ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘गाजीपुर जनपद के कुल 29 गंभीर अपराधियों की सूची जारी की गई है. इनमें हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी शामिल हैं. अफशा अंसारी इस सूची में सबसे ऊपर हैं. अफशा पर गाजीपुर और मऊ दोनों जनपदों से इनाम घोषित है. जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से यह सूची जारी की गई है ताकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके.’



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

777tiger web