#National

8- 10 साल की दो बच्चियों के साथ एक महीने तक किया रेप, 50- 60 साल के दो आरोपी अरेस्ट – two minor girls molested by 2 minor men for one month got arrested lcltm

Spread the love


महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चिमूर शहर में दो नाबालिग लड़कियों पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. लड़कियों के मुताबिक पिछले दो महीनों से उनके साथ दोनों आरोपियों ने कई बार बलात्कार किया है. कल देर रात मामला सामने आने के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई. आरोपी को फांसी की सजा की मांग करते हुए गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने को घेर लिया और सड़क पर आगजनी की. पुलिस थाने पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया, हजारों की संख्या में लोग जुटने से शहर में तनाव बढ़ गया जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी बड़े पुलिस बंदोबस्त के साथ मामले को शांत करने पहुंचे, पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा , जिसके बाद स्थिति काबू में आई. गुस्साए लोगो की मांग थी की आरोपियों को फांसी दी जाये.

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है , दोनों अन्य समुदाय के हैं जबकि पीड़ित नाबालिग अन्य समुदाय के इसीलिए लोगों का गुस्सा फूटा और शहर में तनाव फैल गया.

पीड़ित नाबालिगों ने बताया की मार्च महीने में वो और उसकी सहेली दोनों घर के बाहर खेल रहे थे तभी परिसर में रहने वाले रसीद रुस्तम शेख जो की नड्डे बेचने का काम करता है उसने उन्हें अपने घर बुलाया और खाने को कुछ लाता हु बोलकर दोनों को बेडरूम में बैठने को कहा और हमें खाने को मिठाई दी और बाद में उसने बारी बारी हमारे साथ बलात्कार किया.

दूसरे दिन परिसर में रहने वाला नसीर वजीर शेख जो की गोला बेचने का काम करता है उसने भी हमें अपने घर बुलाया और हमारे साथ बारी बारी दोनों ने बलात्कार किया. पिछले दो महीनो से दोनों आरोपी जिनकी उम्र 50 से 60 के बीच बताई जा रही है वो इस 8 से 10 साल की नाबालिग लड़कियों पर बलात्कार कर रहे थे.

मामला बीती रात सामने आया , बढ़ते तनाव को देखते हुए चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभिन्न टीमों के साथ चिमूर पुलिस स्टेशन पहुंचे. नागरिकों के गुस्से को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें होमगार्ड सहित कई नागरिक घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में नागरिकों ने चिमूर पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए. पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया था. फिलहाल चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक मोमक्का सुदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, दंगा नियंत्रण दल और अन्य पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी चिमूर पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

betana web