कहां हैं अलीगढ़ के 'सास-दामाद'?

अलीगढ़ में शादी से 10 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया कि दामाद राहुल ने शादी की शेरवानी लेने का बहाना बनाकर रुद्रपुर में रहने वाले अपने जीजा योगेश के पास गया और फिर वहीं से सास अपना देवी संग भाग गया, दोनों अब भी फरार हैं.
Source link