#Big News

Lsg Vs Csk Ipl Live Score: Lucknow Super Giants Vs Chennai Super Kings Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


09:39 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: चेन्नई की पारी शुरू

चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। शेख रशीद और रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद हैं।

09:26 PM, 14-Apr-2025

लखनऊ की पारी समाप्त

ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। उनके लिए कप्तान पंत ने 63, मार्श ने 30, बडोनी और समद ने क्रमश: 22 और 20 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए जडेजा और पथिराना ने दो-दो विकेट झटके जबकि खलील और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।

09:05 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: 42 गेंदों में पंत ने जड़ा पचासा

ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में पचासा जड़ा है। यह मौजूदा सत्र का उनका पहला अर्धशतक है। 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 139/4 है।

08:43 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा

लखनऊ को चौथा झटका आयुष बडोनी के रूप में लगा। उन्हें रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप्स आउट कराया। वह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब पंत का साथ देने के लिए अब्दुल समद आए हैं।

08:22 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को तीसरा झटका

लखनऊ को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर आयुष बडोनी आए हैं।

08:13 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: पंत-मार्श के बीच 40+ रन की साझेदारी

पंत और मार्श के बीच एक साझेदारी पनप रही है। दोनों ने 40 से ज्यादा रनों की पार्टरनशिप कर ली है। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 68/2 है।

07:51 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: 23 पर लखनऊ को दूसरा झटका

लखनऊ को दूसरा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा जिन्हें अंशुल कंबोज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए हैं।

07:35 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: छह पर लखनऊ को पहला झटका

लखनऊ को पहला झटका खलील अहमद ने दिया। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आए हैं।

07:31 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ की पारी शुरू हो चुकी है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर खलील अहमद फेंक रहे हैं।

07:08 PM, 14-Apr-2025

LSG vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके, हिम्मत सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन, दीपक हुड्डा।



Source link

Lsg Vs Csk Ipl Live Score: Lucknow Super Giants Vs Chennai Super Kings Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Nvidia to build $500 billion AI infra

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *