#National

OnePlus Nord CE5 में मिलेगी बड़ी बैटरी, जानिए सिंगल चार्ज में कितने दिन चलेगा फोन – OnePlus Nord CE5 battery capacity leaks its comes with 7100mAh Battery ttecr

Spread the love


OnePlus की एक अफोर्डेबल सीरीज OnePlus Nord CE है. इस सीरीज के तहत कंपनी नए हैंडसेट OnePlus Nord CE5 को लेकर काम कर रही है. इस हैंडसेट को लेकर नई जानकारी सामने आई है और पता चला है कि इसमें सबसे बड़ा बैटरी पैक मिलने जा रहा है.

इस हैंडसेट को लेकर पहली लीक्स सामने आई है, जिसमें पता चला है इस अपकमिंग हैंडसेट में 7,100mAh की बैटरी दी जाएगी. यह बैटरी पैक अपने आप में बेहद खास है. 

Nord CE 4 में थी 5500mAh की बैटरी 

कंपनी बीते साल OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च कर चुकी है और उसमें सॉलिड 5500mAh की बैटरी दी जा चुकी है और अब कंपनी बैटरी पैक को और बड़ा करने जा रही है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

7,100 mAh की बैटरी मिल सकती है 

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord CE5  में  7,100 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 2-3 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम होगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है. 

मिल सकता है ये प्रोसेसेर 

परफोर्मेंस की बात करें तो अभी तक प्रोसेसर की जानकारी से पर्दा नहीं उठा है. Nord CE 5 में Snapdragon 7 Gen 4 या Dimensity 8400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. या फिर इसकी जगह पर कोई और प्रोसेसर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus की नई सेल शुरू, यहां मिलेगी 54% तक की छूट

लॉन्च डेट सामने आना बाकी 

OnePlus Nord CE5 को मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. पुराने ट्रेंड को देखें तो कंपनी OnePlus Nord CE हैंडसेट को गर्मियों के महीने ने लॉन्च करती है. OnePlus Nord CE5 की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की है. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर भी कई डिटेल्स सामने आएंगी. 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

k6bet9