#Big News

West Bengal Kolkata Ram Navami Live: Security Arrangements Processions Being Taken Out At Various Places – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


12:23 PM, 06-Apr-2025

11:51 AM, 06-Apr-2025

शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी। अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा विधायक हैं, जहां 2007 में वाम मोर्चा शासन के दौरान तृणमूल कांग्रेस द्वारा लंबे समय तक भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन चलाया गया था। राम मंदिर की आधारशिला सोनाचूरा गांव में रखी गई, जहां 6 जनवरी, 2007 को स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई थी।

समर्थकों और भक्तों द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच, भगवा रंग में लिपटे अधिकारी ने मंदिर की आधारशिला रखी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सोनाचूरा में शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे और रामनवमी रैली का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय शहर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन भी करेंगी।

11:03 AM, 06-Apr-2025

‘हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है’

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “जैसे हम लोग दुर्गापूजा मनाते हैं वैसे ही राम नवमी मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के घर-घर में राम छा गए हैं… ये हमारे धर्म की चीज है। हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है… बंगाल पुलिस, पुलिस ना रहकर कैडर हो गई है।”

 

11:03 AM, 06-Apr-2025

‘भगवान श्री राम का चुनाव से कोई संबंध नहीं’

केंद्रीय मंत्री व पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक हैं… राम सबके हैं, सभी दल जुलूस में हिस्सा लें। हम कह रहे हैं कि CPM को भी रामनवमी जुलूस में भाग लेना चाहिए, TMC को भी ऐसा करना चाहिए, आपको कौन रोक रहा है… भगवान श्री राम का चुनाव से कोई संबंध नहीं है, भगवान राम लोगों के दिल में रहते हैं, वे भारत की आत्मा हैं, चुनावों का उनसे कोई संबंध नहीं है।”

11:02 AM, 06-Apr-2025

राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए अर्जुन सिंह और लॉकेट चटर्जी

राम नवमी 2025 के अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह और लॉकेट चटर्जी राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए।

11:00 AM, 06-Apr-2025

श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कोलकाता, हावड़ा, दार्जिलिंग समेत तमाम इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाकर्मियों की ओर से फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

10:51 AM, 06-Apr-2025

West Bengal Ram Navami LIVE: प. बंगाल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई

पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह रामनवमी का जश्न जोशपूर्ण जुलूसों और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सड़कों पर उत्सव का माहौल साफ देखा जा सकता है। भगवा झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को और बढ़ा रही हैं। अकेले कोलकाता में 60 से अधिक रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए करीब 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डिप्टी कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को रैली मार्गों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है।





Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *