#National

Sikandar Box Office Day 7: ‘सिकंदर’ की कमाई में इजाफा,100 करोड़ कमाने से सिर्फ इतनी दूर – sikandar box office collection day 7 salman khan saw improvement due to weekend tmovj

Spread the love


सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की कोशिश कर रहे हैं. इस कोशिश में वो कई ऐसी फिल्में लेकर आए, जिसे ऑडियंस ने पहले कुछ दिनों तक खूब देखा. लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते रहे, उनकी फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आने लगी. उनकी पिछली दो फिल्मों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था और अब उनकी नई रिलीज ‘सिकंदर’ का भी वही हाल हुआ है.

‘सिकंदर’ की कमाई में आ रही गिरावट, क्या वीकेंड में पार हुए 100 करोड़?

डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास की ‘सिकंदर’ का बज फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बना हुआ था. फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के सहारे पहले दिन 30 करोड़ की कमाई भी कर डाली थी. लेकिन क्रिटिक्स और लोगों के रिव्यूज की वजह से ‘सिकंदर’ की कमाई में गिरावट आने लगी. फिल्म की परफॉरमेंस दिन पर दिन गिरती रही. पांचवे और छठे दिन मिलाकर फिल्म सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. ऐसा माना जा रहा था कि शायद ‘सिकंदर’ वीकेंड में थोड़ी रफ्तार पकड़ सकती है.

अब शनिवार को ‘सिकंदर’ की कमाई में थोड़ा फर्क नजर आया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने सांतवे दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे ‘सिकंदर’ का पहले हफ्ते का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 97.50 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. मगर इन आकंड़ो के मुताबिक फिल्म की कमाई में छठे दिन के मुकाबले 7.14% का इजाफा देखा गया है.

कैसा रहा था सलमान की पिछली ईद फिल्मों का कलेक्शन रिपोर्ट?

सलमान की पिछली ईद रिलीज ‘किसी का भाई, किसी की जान’ ने अपने सांतवे दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने पहले हफ्ते ‘सिकंदर’ के मुकाबले काफी कम कमाई की थी. ‘किसी का भाई, किसी की जान’ ने अपने पहले हफ्ते सिर्फ 90.15 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं उनकी फिल्म ‘भारत’ जो साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, उसने अपने सांतवे दिन 8.30 करोड़ रुपये कमाए थे.

पिछली बार सलमान ने साल 2016 में अपने फैंस को फिल्म ‘सुल्तान’ से जबरदस्त ईदी दी थी. उनकी पिछली तीन ईद रिलीज फिल्मों का कलेक्शन उनकी बाकी फिल्मों से काफी खराब नजर आ रहा है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो कौन सी फिल्म होगी, जिससे सलमान फैंस को दोबारा अच्छी ईदी दे पाएंगे.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

rico login