#Big News

Ram Navami 2025 Ayodhya Ram Lalla Darshan Surya Tilak Ayodhya Decorated In Grand Manner Know All Update – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


10:10 AM, 06-Apr-2025

श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने काटों वाले बाबा


राम मंदिर के मुख्य गेट के सामने कांटों पर लेटे बाबा
– फोटो : संवाद

राम मंदिर के मुख्य गेट के सामने कांटों पर लेटे बाबा श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग इन्हें काटों वाले बाबा के नाम से जानते हैं। श्रद्धालु उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इससे पहले महाकुंभ में भी काटों वाले बाबा चर्चा में आए थे। हालांकि, दोनों बाबा एक ही हैं, इसकी पुष्टि नहीं है। 

10:05 AM, 06-Apr-2025

बालक राम के दर्शन के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे श्रद्धालु


बालक राम के दर्शन के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु बालक राम के दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर मानव शृंखला बनी हुई है। 

09:58 AM, 06-Apr-2025

ड्रोन में लिखा गया जय श्री राम


इन्हीं ड्रोनों से कराई जा रही बारिश
– फोटो : संवाद

जिन ड्रोनों से श्रद्धालुओं पर सरयू के पवित्र जल की बारिश कराई जा रही है, वो भगवा रंग के हैं। उन पर जय श्री राम अंकित किया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं पर आराध्य प्रभु का आशीर्वाद यूं ही बरसता रहे।  

09:54 AM, 06-Apr-2025

ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई


ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई
– फोटो : संवाद

राम जन्मोत्सव का साक्षी बनने अयोध्या आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। इस दौरान मंदिर के सामने भक्तों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। 

09:46 AM, 06-Apr-2025

राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू


सरयू में स्नान करते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है।

09:36 AM, 06-Apr-2025

Ram Navami Ayodhya: रामलला के ललाट पर आज होगा सूर्य तिलक, भव्य रूप में सजाई गई अयोध्या नगरी; जानें हर अपडेट

सरयू स्नान के साथ रामनवमी पर आस्था के उत्सव का आगाज 

पवित्र सरयू में स्नान के साथ रामनवमी पर्व के उत्सव का आगाज हो गया है। सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु सरयू के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु जय श्री राम का उद्घोष करते हुए स्नान कर रहे हैं। 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *