#National

मंगेतर के साथ वाटर पार्क गई थी महिला, राइड के दौरान टूटा झूला, नीचे गिरने से हुई मौत – woman had gone to the water park with her fiance in delhi swing broke during the ride died after falling down ntc

Spread the love


साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में वाटर पार्क में रोलर कोस्टर पर राइड के दौरान झूला टूटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. यह हादसा 3 अप्रैल की शाम का है. महिला अपने होने वाली पति के साथ वाटर पार्क में घूमने के लिए आई थी जहां वह झूले की राइड लेते समय हादसे का शिकार हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कापसहेड़ा थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंगेतर के साथ वाटर पार्क गई थी प्रियंका
 
पुलिस के मुताबिक, 24 साल की प्रियंका अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी के विनय मार्ग पर सी-2 165 में रहती थीं. प्रियंका एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थीं. प्रियंका के भाई मोहित ने बताया कि फरवरी 2025 में प्रियंका की शादी नजफगढ़ में रहने वाले निखिल से तय हुई थी. 3 अप्रैल की दोपहर निखिल का फोन प्रियंका को आया और दोनों ने वाटर पार्क जाने का प्रोग्राम तय किया.

एम्यूजमेंट पार्क में टूटा झूला

दोनों दोपहर करीब 1 बजे कापसहेड़ा बार्डर पास के मौजूद फन एंड फूड विलेज पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 6 बजे तक वाटर राइड ली और उसके बाद दूसरी राइड के लिए एम्यूजमेंट पार्क की ओर गए. वहां पर दोनों रोलर कोस्टर पर राइड के पहुंचे. राइड के दौरान जब झूला ऊपर पहुंचा तो उसका स्टैंड टूट गया और प्रियंका सीधे नीचे आ गिरी. 

नीचे गिरने के चलते प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. निखिल ने प्रियंका के परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी. कापसहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निखिल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

भाई ने वाटर पार्क पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रियंका के भाई मोहित ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क में सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. प्रियंका के गिरने के बाद उसे देरी से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. मोहित ने आरोप लगाया कि प्रियंका की मौत के बाद वाटर पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है, जिसमें रोलर कोस्टर भी है. मोहित ने आरोप लगाया कि अगर एम्यूजमेंट पार्क में झूलों को मरम्मत की जरूरत थी तो वह खोला ही क्यों गया. वहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

aposta 10