#National

फिल्मों में किया स्ट्रगल, पर सलमान का मिला सपोर्ट, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे का छलका दर्द – mithun chakraborty son mimoh chakraborty on his career struggle lauds salman khan for his existence in his life khakee the bengal chapter tmovj

Spread the love


बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्ष्य या मिमोह चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में काफी स्ट्रगल किया है. वो अपने पिता की तरह उतने फेमस नहीं हैं. मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वो लगातार फिल्मों के लिए ऑडिशन्स देते रहे. मिमोह चक्रवर्ती ने हाल ही में डायरेक्टर नीरज पांडे की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में भी काम किया. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने सुपरस्टार सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर बात की है कि कैसे उन्होंने उन्हें सपोर्ट किया है.

मिमोह चक्रवर्ती को मिला था सलमान का साथ, डेब्यू के दौरान की मदद

डिजिटल कमेंट्री संग हाल ही में हुई एक बातचीत में मिमोह ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘जिम्मी’ पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का टीजर उस वक्त सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘पार्टनर’ के साथ लगाया गया था. एक्टर ने बताया, ‘सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है. वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं. वो मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं. सलमान भाई ने मेरे पिता से कहा था कि वो अपनी फिल्म ‘पार्टनर’ के साथ मेरी डेब्यू फिल्म ‘जिम्मी’ का टीजर दिखाना चाहेंगे. उस समय ‘पार्टनर’ रिलीज हो रही थी.’

‘हमारा पूरा परिवार थिएटर में ‘पार्टनर’ देखने गया था. वो फिल्म पूरी हाउसफुल थी. गोविंदा अपना कमबैक कर रहे थे. जब मेरी फिल्म का टीजर आया तब लोग चुप हो गए थे. लेकिन 5 सेकेंड्स के बाद उन्होंने तालियां बजानी शुरू कर दीं. मैं उस वक्त 24 साल का था, मैंने सोचा कि मैं अब आ गया हूं. लोग मेरा डांस देखकर सीटियां मारने लगे और नाचने लगे. मैं अपने सांतवें आसमान पर पहुंच गया था.’ 

मिमोह ने आगे बताया, ‘मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं. बहुत अच्छा महसूस हो रहा था लेकिन फ्राइडे को जब फिल्म रिलीज हुई, तब फोन बजने बंद हो गए. चैक बाउंस हो गए और ये सबकुछ एकदम से हुआ. उस वक्त मेरी पूरी दुनिया बर्बाद हो गई थी. मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म है. मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला था.’

जब टूट गए थे मिमोह, भरोसा वापस जगाने के लिए सलमान ने की थी मदद

मिमोह बताते हैं कि वो इस दौरान कई सारे कास्टिंग डायरेक्टर्स के पास ऑडिशन देने जाते थे. लेकिन उन्हें हर जगह से रिजेक्ट किया जा रहा था. मगर एक दिन सलमान ने उन्हें इस तरह प्रेरित किया कि उनमें वापस काम करने की हिम्मत आ गई. मिमोह बताते हैं, ‘सलमान खान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने ऐसे ही मेरी मां को कॉल किया और कहा कि आप मिमोह को मेरी फिल्म के सेट पर भेज दें. वो एक सुपरस्टार की तरह जीते हैं, उनका एक औरा है. मैंने उनके साथ एक दिन गुजारा.’

‘उन्होंने सेट पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर को मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको ये काम करने में तकलीफ महसूस हो रही है, लेकिन आप इसे देखिए, इन्हें तो स्ट्रगल करने का एक मौका तक नहीं मिल रहा है. मुझे उनकी वो बात अभी तक याद है कि मुझे एक मौका तो दो. सलमान भाई ने मुझे कहा था कि मिमोह तुम लगे रहो और मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा. तुम्हारे पास एक मौका जरूर आएगा. अभिषेक बच्चन ने भी यही कहा था कि किसी की मत सुनना, ध्यान करो कि तुम कौन हो.’



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jogo de caça níqueis online