अमर कौशिक ने दबाव में बनाई थी ‘स्त्री 2’, बोले, ‘सो नहीं पाए, गालियों के लिए तैयार थे’ – Amar kaushik reveals made stree 2 under pressure wasnt able to sleep ready for criticism tmova

स्त्री 2 की बंपर सक्सेस के बाद, निर्देशक अमर कौशिक फाइनली रेस्ट मोड में आ पाए हैं. हॉरर-कॉमेडी सीक्वल, जिसने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया, क्रिटिक्स और दर्शकों से समान रूप से तारीफें बटोरीं. इस फिल्म ने फिल्ममेकर को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया था. पर बता दें, शानदार तारीफों और रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़ों के पीछे एक ऐसी प्रोडक्शन प्रोसेस रही, जो हद से ज्यादा दबाव, रातों की नींद हराम करने और आसमान छूती उम्मीदों से भरी थी.
स्त्री 3 में जल्दबाजी नहीं करना चाहते मेकर्स
इस बारे में अमर कौशिक ने खुद बताया. वो बोले कि स्त्री 2 की मेकिंग के दौरान वो सो नहीं पाए थे. कोमल नाहटा से बातचीत में अमर बोले- तब से लेकर अब कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. फिल्म को बहुत प्रेशर में बनाया गया था. इसे पहले ही तय कर दिया गया था, और बहुत सी चीजें हुईं. इसलिए अब मैं 3-4 महीने आराम करने की कोशिश कर रहा हूं. लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, वे पूछ रहे हैं कि अगली फिल्म कब आ रही है, लेकिन मैं इसे अपने सिर पर हावी नहीं होने दे रहा हूं.
उन्होंने आगे बताया कि कैसे सीक्वल बनाने का दबाव पूरी टीम पर भारी पड़ा. अमर ने एक्सेप्ट करते हुए कहा कि- सीक्वल को हमेशा कठोर रूप से आंका जाता है. मेरे लेखक नीरेन भट्ट और मैं खुद से कहते रहे कि गालियों के लिए तैयार रहो. अब हमें बस इसे जितना संभव हो उतना कम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
स्त्री 2 के वक्त सो नहीं पाए अमर
पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान सबसे बड़ा स्ट्रेस पॉइंट आया, वो ये था- वीएफएक्स के साथ, आप सीधे काम नहीं कर रहे हैं. आप निर्देश दे रहे हैं और डेडलाइन सेट कर रहे हैं. और जब आपको पता चलता है कि बहुत काम बाकी है लेकिन बहुत कम समय है, तो ये आपको बहुत परेशान करता है. रिलीज से पहले पिछले 2-3 महीनों में हम ठीक से सो नहीं पाए.
अब जबकि स्त्री 2 रिलीज हो चुकी है और खूब फल-फूल रही है, अमर कौशिक आखिरकार तनाव कम करने के लिए समय निकाल रहे हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “रिलीज के बाद, मैं अच्छी नींद लेने लगा हूं.” उन्होंने आगे कहा कि वो बर्नआउट और क्रिएटिव थकान से बचने के लिए फिलहाल किसी दूसरे प्रोजेक्ट में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.
मालूम हो, स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी हैं. सेकेंड पार्ट में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ तक का बिजनेस किया था. ये उस साल की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शुमार की गई थी.