Rr Vs Pbks Ipl Live Score: Rajasthan Royals Vs Punjab Kings Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

07:54 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 53/0
सैमसन और जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। पावरप्ले समाप्त हो चुका है स्कोर 53/0 है।
07:45 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान की सधी शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की सधी शुरुआत हुई है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के बीच 20 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीन ओवर के बाद स्कोर 21/0 है।
07:36 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान की पारी शुरू
राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं।
07:08 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठोड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रियांश आर्या, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशाक।
07:02 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि इस मैच में उनकी टीम बिना किसी बदलाव के खेलने उतरी है। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि तुषार देशपांडे इस मैच में नहीं खेलेंगे। वह चोटिल हैं। उनकी जगह युद्धवीर सिंह को एकादश में शामिल किया गया है।
06:40 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। नेहल वढेरा/हरप्रीत बराड़ में से कोई एक इम्पैक्ट सबस्टीट्यूट हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट हो सकते हैं।
06:39 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान के गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी
जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है तो संजू सैमसन की कप्तान के रूप में वापसी से उसकी टीम का हौसला बढ़ेगा, लेकिन पंजाब किंग्स के विजयी अभियान पर रोक लगाने के लिए उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही गेंदबाजों को भी सधी हुई गेंदबाजी करनी होगी। चेन्नई के मैच को छोड़ दिया जाए तो जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं, टीम के बाकी तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा भी काफी महंगे साबित हुए हैं। इन सभी को कसी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। साथ ही महीश तीक्षणा को विकेट निकालने होंगे।
06:37 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: पंजाब के कप्तान श्रेयस शानदार फॉर्म में
राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक जमा कर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है। वह लंबे शॉट खेलने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। इसका सबूत यह है कि उन्होंने अभी तक केवल दो मैच में 13 छक्के लगाए हैं। श्रेयस ने आईपीएल 2024 में 16 मैच में इतने छक्के लगाए थे। यही नहीं श्रेयस ने अपने कप्तानी कौशल का भी शानदार नमूना पेश किया है। उन्होंने पहले दो मैच में जिस तरह से ग्लेन मैक्सवेल का स्पिन गेंदबाज के रूप के रूप में इस्तेमाल किया, वह सराहनीय है।
06:35 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: सैमसन करेंगे टीम का नेतृत्व
सैमसन की अंगुली में चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को पहले तीन मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि यशस्वी को यह फैसला भी पसंद नहीं आया था कि उन पर पराग को तरजीह दी गई। हालांकि, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि जायसवाल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं, लेकिन अभी उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा क्योंकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में फॉर्म बद से बदतर होने में देर नहीं लगती।
06:35 PM, 05-Apr-2025
RR vs PBKS Live Score: खराब फॉर्म में चल रहे यशस्वी पर निगाहें
इस मैच सभी की निगाहें खराब फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल पर टिकी रहेंगी। लह मैदान के बाहर की घटनाओं के बजाय अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना चाहेंगे। यशस्वी हाल में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने मुंबई की टीम के अपने एक सीनियर साथी के साथ कथित मतभेदों के कारण घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। उन्होंने दिन मैच में केवल 34 रन बनाए हैं जिसका उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।