#National

cancer suffering girl rape – शर्मनाक! रेप के बाद गर्भवती हुई कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़की, कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला पता – Kalyan 13 year old girl suffering from cancer was raped lcly

Spread the love


महाराष्ट्र के बदलापुर पूर्वी थाना क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित 13 साल की लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले का पता कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, कैंसर से पीड़ित नाबालिग लड़की इलाज के लिए बिहार राज्य से महाराष्ट्र के बदलापुर में आई थी. 

लड़की के परिजनों के लिए एक परिचित ने बदलापुर में रहने की व्यवस्था की थी और इलाज में भी मदद कर रहा था. इसी बीच परिचित ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. जिससे वह गर्भवती हो गई. कैंसर पीड़िता को जब कीमो ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया तो गर्भवती होने का पता चला. 

यह भी पढ़ें: ससुराल पहुंचे जीजा ने साली से किया रेप… बेगूसराय में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित परिवार की शिकायत पर बदलापुर पूर्वी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी परिचित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि कैंसर पीड़ित एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. 
 
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लड़की बिहार से अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए आई है मामले में आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 



Source link

cancer suffering girl rape – शर्मनाक! रेप के बाद गर्भवती हुई कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़की, कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला पता – Kalyan 13 year old girl suffering from cancer was raped lcly

SBI Report Urges India To Expand PLI

cancer suffering girl rape – शर्मनाक! रेप के बाद गर्भवती हुई कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़की, कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला पता – Kalyan 13 year old girl suffering from cancer was raped lcly

India, Sri Lanka To Sign Key Defence

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

winbra.cim