‘हमारी सरकार बनते ही वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे’, बोले तेजस्वी यादव – Tejashwi Yadav says our government is formed we will throw Waqf Bill in dustbin ntc

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. लेकिन विपक्षी दल इस बिल का खुलकर विरोध कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी. उसके बाद उनका क्या होगा, यह हम और बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों… जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें.