Pm Modi Bangkok Thailand Visit Live Updates Attend Bimstec Conference Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

10:52 AM, 03-Apr-2025
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड पहुंच गए हैं। वे आज सुबह ही नई दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना हुए थे।
10:31 AM, 03-Apr-2025
थाईलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंकॉक आगमन के दौरान उनका स्वागत करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की दृष्टि से थाईलैंड की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
09:39 AM, 03-Apr-2025
#WATCH | बैंकॉक | थाईलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंकॉक आगमन के दौरान उनका स्वागत करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की दृष्टि से थाईलैंड की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। pic.twitter.com/dvoVbyDsMt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
09:38 AM, 03-Apr-2025
इससे पहले पुलिस, डॉग स्क्वायड ने बैंकॉक के उस होटल की सुरक्षा जांच की, जहां प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे।
09:36 AM, 03-Apr-2025
#WATCH | Visuals from inside of the hotel where PM Modi will be staying during his Thailand visit in Bangkok.
At the invitation of Thai PM Paetongtarn Shinawatra, PM Modi is on an official visit to Thailand and will also attend the 6th BIMSTEC Summit. pic.twitter.com/dHg4au96kF
— ANI (@ANI) April 3, 2025
09:30 AM, 03-Apr-2025
शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे
पीएम मोदी व प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे, जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है। यह जगह लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। बिम्सटेक सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे।
08:51 AM, 03-Apr-2025
केपी शर्मा ओली और मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात संभव
पीएम मोदी गुरुवार को ही शाम को समुद्री सहयोग समझौते के लिए बिम्सटेक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वे शुक्रवार को बिम्सटेक सम्मेलन में पीएम मोदी की नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं।
08:50 AM, 03-Apr-2025
PM Modi Bangkok Visit Live: बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे; शिनावात्रा से भी मिलेंगे
PM Narendra Modi Bangkok Thailand Visit Live Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का गुरुवार को शिनावात्रा से मुलाकात का कार्यक्रम है।