#Big News

Pm Modi Bangkok Thailand Visit Live Updates Attend Bimstec Conference Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


10:52 AM, 03-Apr-2025

प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड पहुंच गए हैं। वे आज सुबह ही नई दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना हुए थे।

10:31 AM, 03-Apr-2025

थाईलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंकॉक आगमन के दौरान उनका स्वागत करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की दृष्टि से थाईलैंड की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

09:39 AM, 03-Apr-2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘X’ पर लिखा, ’20वीं BIMSTEC मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए बैंकॉक में गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियाम्पोंगसा का धन्यवाद। मैं BIMSTEC नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले आज सार्थक बातचीत की आशा करता हूं।’

 

09:38 AM, 03-Apr-2025

बैंकॉक में विश्व हिंदू परिषद एसोसिएशन, थाईलैंड की अध्यक्ष वैशाली तुषार उरुमकर ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के पुणे से हूं और यहां पर पिछले 21 साल से रह रही हूं। हम उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं। जब हम होटल की ओर जा रहे थे, तो हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था। हम उनसे मिलने के लिए उत्साहित हैं।”

इससे पहले पुलिस, डॉग स्क्वायड ने बैंकॉक के उस होटल की सुरक्षा जांच की, जहां प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे।

09:36 AM, 03-Apr-2025

09:30 AM, 03-Apr-2025

शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे

पीएम मोदी व प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे, जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है। यह जगह लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। बिम्सटेक सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे।  

08:51 AM, 03-Apr-2025

केपी शर्मा ओली और मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात संभव

पीएम मोदी गुरुवार को ही शाम को समुद्री सहयोग समझौते के लिए बिम्सटेक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वे शुक्रवार को बिम्सटेक सम्मेलन में पीएम मोदी की नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं।

08:50 AM, 03-Apr-2025

PM Modi Bangkok Visit Live: बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे; शिनावात्रा से भी मिलेंगे

PM Narendra Modi Bangkok Thailand Visit Live Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का गुरुवार को शिनावात्रा से मुलाकात का कार्यक्रम है। 





Source link

Pm Modi Bangkok Thailand Visit Live Updates Attend Bimstec Conference Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2025, RCB vs GT: Happy homecoming

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *