जापान समेत एशियाई बाजार क्रैश, क्या Sensex-Nifty पर भी दिखेगा ट्रंप टैरिफ का रिएक्शन? – Trump Tariff on India impact will be seen on Stock Market Sensex Nifty today amid Asian market crashed tutc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है और इसका असर एशियाई बाजारों में तगड़ी गिरावट के रूप में देखने को मिल रहा है. भारत पर भी ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा है और 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है. निगेटिव ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ भागते हुए नजर आए थे, लेकिन ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद आज गुरुवार को एशियाई बाजारों में मचे कोहराम का असर घरेलू मार्केट में नजर आ सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा. टैरिफ के ऐलान के साथ ही एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है और जापान के स्टॉक मार्केट का सबसे बुरा हाल नजर आ रहा है.
बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने भरी थी उड़ान
बीते कारोबारी दिन Trump Tariff से ऐन पहले भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने पिछले बंद 76,064.94 के लेवल से उछलकर ये 76,680.35 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 600 अंक की तेजी के साथ 76,680.35 के स्तर तक पहुंचा था. इसी रफ्तार के साथ Sensex मार्केट क्लोज होने पर 592.93 अंक की बढ़त लेकर 76,617.44 पर बंद हुआ था.
वहीं निफ्टी भी शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया था और ये अंत तक जारी रही. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,165.70 के लेवल से उछलकर 23,192.60 पर कारोबार की शुरुआत की थी और फिर 23,350 के लेवल तक उछला था. हालांकि अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 166.65 अंक की तेजी लेकर 23,332.35 पर क्लोज हुआ था.