Sc Student Alleges Teacher He Broke His Fingers When He Drank Water From Teacher Bottle In Mainpuri – Amar Ujala Hindi News Live


‘पानी की बोतल फेंकी और पीटना शुरू किया’
आरोप है कि बेटा 29 मार्च को स्कूल गया था। गर्मी की वजह से उसे जोर से प्यास लग रही थी। उसने कक्षा में टेबल पर रखी बोतल से पानी पी लिया। उसे नहीं पता था कि यह पानी की बोतल शिक्षक मंगल सिंह शाक्य निवासी नबलपुर फुलैया, कैथोली, किशनी की है। बोतल से पानी पीते हुए शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने देख लिया। बेटे पर वह आग बबूला हो गया। उसने पानी की बोतल फेंक दी और बेटे को पीटना शुरू कर दिया।
वो चीखता रहा लेकिन शिक्षक को नहीं आया रहम
बेटे ने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपी मंगल सिंह शाक्य उसे खींचते हुए क्लास रूम में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि वहां फिर से उसे बेरहमी से पीटा। वो चीखता रहा लेकिन शिक्षक को उस पर रहम नहीं आया। बेटा जब घर आया तो उसके शरीर पर नीले निशान देख परिजनों के होश उड़ गए। बेटे की दो उंगलियां भी काम नहीं कर रहीं थीं। परिवार के लोग उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे।
चिकित्सक ने बताया कि उसकी दो उंगलियां टूट गई हैं। बेटे के साथ हुई इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। एसपी गणेश प्रसाद ने थाना किशनी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। देर शाम को पुलिस ने आरोपी शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
इस प्रकरण में अभी तक कोई भी शिकायत कार्यालय में नहीं की गई है। अगर, कोई शिकायत करता है तो मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। – सतीश कुमार, डीआईओएस