#National

Muzaffarnagar road accident – मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत – Muzaffarnagar Horrible road accident high speed car collided with tractor trolley 4 people of the same family died Lcly

Spread the love


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बरला-बसेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

यह दुर्घटना मंगलवार रात को हुई, जिसमें मेरठ जिले के निवासी खुशनुमा (35), सानिया (15), तैयबा (3) और मिरहा (2) की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मर्डर को रोड एक्सीडेंट में तब्दील करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से सुलझाया केस

पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह दुर्घटना उस समय हुई, जब घायलों में शामिल जुनेद और उसके परिवार के सदस्य ईद के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मेरठ के कमालपुर से सहारनपुर जिले के गोपाली गांव जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सबके सामने बाल मुंडवाए, एक्सीडेंट में मौत, अब SDM का ट्रांसफर… लिपिक शिवम यादव डेथ केस में क्या-क्या हुआ

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 



Source link

Muzaffarnagar road accident – मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत – Muzaffarnagar Horrible road accident high speed car collided with tractor trolley 4 people of the same family died Lcly

Kunal Kamra Joke Row: Police Issue 3rd

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

m.7 games