#National

GST अधिकारी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को किया अरेस्ट – Fake GST Officers Arrested Moradabad lclar

Spread the love


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फर्जी अधिकारियों के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को GST अधिकारी बताकर कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे थे.

यह घटना 2 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे की है, जब तीन लोग एक सफेद बोलेरो कार में कारोबारी इब्राहिम के पास पहुंचे. उन्होंने जांच के नाम पर इब्राहिम के बिलों को फर्जी बताया और उस पर जुर्माना लगाने की धमकी दी. उनमें से दो लोगों ने कहा कि गाड़ी में वरिष्ठ अधिकारी बैठे हैं, उनसे बात करो.

GST अधिकारी बन कारोबारियों से अवैध वसूली

जब इब्राहिम गाड़ी के पास पहुंचा तो उसने देखा कि पीछे की सीट पर एक व्यक्ति चश्मा लगाकर डायरी पकड़े बैठा था. उसने कारोबारी को डराने की कोशिश की और तुरंत पैसे देने को कहा. इस पर इब्राहिम को शक हुआ और उसने कटघर थाने में इसकी शिकायत कर दी.

पुलिस ने तुरंत गाड़ी नंबर की जांच की और पाया कि यह नंबर GST विभाग की किसी भी गाड़ी से मेल नहीं खाता. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस घटना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि यह तीनों आरोपी कारोबारियों से फर्जी बिल के नाम पर वसूली कर रहे थे. इनके पास से उत्तर प्रदेश सरकार का एक बोर्ड भी मिला, जिसे दिखाकर वे खुद को अधिकारी बताते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 



Source link

GST अधिकारी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को किया अरेस्ट – Fake GST Officers Arrested Moradabad lclar

ITR Filing 2025: Is Form 16 Essential?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

boddog download