New24Plus > Blog > Big News > Donald Trump Announced Reciprocal Tariffs, Know All Updates, Impact On India And Other Countries – Amar Ujala Hindi News Live – Us Tariffs:ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% पारस्परिक टैरिफ; Pm मोदी को बताया अच्छा दोस्त, कहा
Donald Trump Announced Reciprocal Tariffs, Know All Updates, Impact On India And Other Countries – Amar Ujala Hindi News Live – Us Tariffs:ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% पारस्परिक टैरिफ; Pm मोदी को बताया अच्छा दोस्त, कहा
news24plus / 6 days
April 2, 2025
0
1 min read
Spread the love
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है। भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 26 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की है। कंबोडिया से आयातित वस्तुओं पर 49 फीसदी और चीन से आयात होने वाले सामान पर 34 फीसदी शुल्क लगाने का एलान किया है। जवाबी करों की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को अन्य देशों की तरफ से लूटा गया है। अमेरिकी करदाताओं को 50 से अधिक वर्षों से ठगा जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
Trending Videos
इन देशों पर लगाया इतना टैरिफ
ट्रंप ने वियतनाम से होने वाले आयात पर 46 फीसदी, स्विटजरलैंड पर 31, ताइवान पर 32, जापान पर 24, ब्रिटेन पर 10, ब्राजील पर 10, इंडोनेशिया पर 32, सिंगापुर पर 10, दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने विदेश से ऑटोमोबाइल के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि ऑटो पार्ट पर भी इतना ही टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ऑटोमोबाइल पर नया टैरिफ 3 अप्रैल से और ऑटो पार्ट 3 मई से प्रभावी होगा।
ट्रंप ने जवाबी टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा, कई बार व्यापार के मामले में मित्र, शत्रु से भी बदतर होते हैं। हम बहुत से देशों को सब्सिडी देते हैं और उन्हें आगे बढ़ाते हैं तथा उन्हें व्यापार में बनाए रखते हैं। ट्रंप ने खासकर व्यापार भागीदारों, विशेष रूप से मेक्सिको और कनाडा के बारे में कहा, हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? मेरा मतलब है, हम किस बिंदु पर कहते हैं कि आपको अपने लिए काम करना होगा। हम अंततः अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं। व्यापार घाटा अब केवल एक आर्थिक समस्या नहीं है। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है। ट्रंप ने मीडिया के सामने एक बोर्ड दिखाया जिसमें अधिकांश देशों पर लगाए गए नए करों को दिखाया गया था। इस बोर्ड पर दरें 10% से 49% तक थीं।